साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित
भिण्ड, 24 अगस्त। साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी, डिप्टी कलेक्टर पराग जैन सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सीएम हेल्पलाइन की विभागवार विस्तृत समीक्षा कर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्ता पूर्ण निराकरण समय सीमा में करने निर्देश उपस्थित सभी अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिन विभागों के अंतर्गत सीएम हेल्पलाइन की ज्यादा लंबित शिकायतें हैं, उन्हें तत्काल निराकरण करने की कार्रवाई करें। लंबित शिकायतें रहने के कारण जिले की ग्रेडिंग भी नीचे चली जाती है, इसलिए में निम्न प्रगति वाले विभागों के अधिकारी इस ओर विशेष ध्यान दें।