भिण्ड, 24 अगस्त। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा का जन्मदिन अटेर के पूर्व विधायक हेमंत कटारे के निर्देश पर बायपास रोड स्थित निराश्रित भवन में निराश्रितों के बीच केक काटकर एवं उन्हें फल विरतण कर सादगी पूर्ण तरीके से भिण्ड के जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पधादिकारियों ने निराश्रित भवन परिसर में धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जयश्रीराम बघेल ने कहा कि सज्जन वर्मा हमारे वरिष्ठ नेता हैं, वह अनेक बार मंत्री, सांसद और विधायक रह चुके हैं, उनकी जन्म स्थली इंदौर है और कर्मस्थली पूरा प्रदेश है, वह इंदौर के दिलेर नेता है। कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज ने कहा कि वर्मा ने अपने मंत्री काल में इंदौर के साथ-साथ प्रदेश के विकास में कोई कोर कसर बांकी नहीं छोड़ी और मालवा, निमाड़ तथा चंबल क्षेत्र में भी विकास कार्य करके अपनी भावनाओं का परिचय दिया है। इसलिए उनकी लोकप्रियता पूरे प्रदेश में बढ़ रही है।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव भगवानदास सैंथिया, अरविंद बघेल, बबलू त्यागी, मेहगांव नप अध्यक्ष पिंटू राठौर, पार्षद सुनील कांकर, सुभाष राठौर, अजा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश जाटव, पार्षद राहुल राजावत, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बाबूराम जमौर, नरेन्द्र मिश्रा, बबलू पाल, केशव राठौर, प्रदीप शर्मा, शैलेश कुमार, अशोक गुप्ता, राघवेन्द्र कांकर, आशीष भारद्वाज, छोटे जारी, बदन सिंह, आदि उपस्थित थे।