मारपीट के विभिन्न मामलों में 17 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज

भिण्ड, 15 अगस्त। जिले के गोहद चौराहा, शहर कोतवाली, बरोही, मेहगांव, गोरमी एवं मिहोना थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से गाली गलौज, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी के मामले समने आए हैं। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर कुल 17 आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 294, 506, 34 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार के गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम लोधे की पाली निवासी फरियादी मोहन सिंह पुत्र भैरव सिंह तोमर उम्र 61 साल ने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह आरोपीगण नरेश एवं मनीष सिकरवार की गाय उसके खेत में चरने आ गई। जब फरियादी ने आरोपियों गाय को घर ले जाने को कहा तो वे गाली गलौज करने लगे। फरियादी ने गाली देने मना किया तो आरोपियो ंने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली।
वहीं रविवार को शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत मेला ग्राउण्ड भिण्ड में हुई घटना के फरियादी सुदामालाल पुत्र लखपत ओझा उम्र 52 साल निवासी केके भट्टा वाली गली, मातादीन का पुरा थाना देहात भिण्ड निवासी ने पुलिस को बताया कि रंगदारी को लेकर आरोपी टूटा पुत्र रणवीर भदौरिया निवासी वीएसएनएल भवन के पास मेला ग्राउण्ड भिण्ड ने उसे रास्ते में घेर लिया और गाली गलौज करने लगा। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली।
बरोही थाना क्षेत्रांतर्गत पिड़ोरा फीडर के सामने भिण्ड-ग्वालियर रोड पर हुई घटना के फरियादी अत्री पुत्र अमरनाथ शर्मा उम्र 31 साल निवासी ग्राम दबोहा थाना देहात ने पुलिस को बताया कि गांव में ही रहने वाले आरोपीगण कुशमकांत शर्मा एवं विजय शर्मा ने उसे पिड़ोरा फीडर के पास घेर लिया और बोल कि तुम शिवजीत कुशवाह के साथ रहते हो, नेता बनते हो और गाली गलौज करने लगे। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसे जमीन पर पटक करव व डण्डे से मारपीट कर दी। इसी थाना क्षेत्र के ग्राम गौना निवासी फरियादी सुरेश उर्फ पप्पू पुत्र नारायण रावत उम्र 55 साल ने पुलिस को बताया कि पुरानी रंजिश के चलते गांव में रहने वाले आरोपीगण अतुल राजावत एवं टिंकुल भदौरिया ने उसके घर के बाहर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली।
मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम मुश्तरा में बच्चों के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें प्रथम पक्ष के फरियादी रूपसिंह पुत्र उल्फत सिंह नरवरिया उम्र 39 साल ने पुलिस को बताया कि बच्चों के झगड़े के ऊपर से आरोपीगण हुकुम सिंह, सतेन्द्र सिंह पुत्रगण शिवसिंह नरवरिया, प्रभात पुत्र हुकुम सिंह एवं राजकुमार सिंह नरवरिया अपने घर के सामने मेरे पुत्र पंकज से गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। दूसरे पक्ष के फरियादी शिवसिंह पुत्र सरमन सिंह नरवरिया उम्र 65 साल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीगण रूपसिंह पुत्र उल्फत सिंह, पंकज सिंह पुत्र रूपसिंह, विशंबर सिंह एवं मुकेश सिंह पुत्रगण लाखन सिंह नरवरिया के विरुद्ध क्रॉस प्रकरण दर्ज कर लिया है।
गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोट जिलेदार सिंह का पुरा निवासी फरियादी होटल मालिक नरेश सिंह पुत्र अंगद सिंह भदौरिया उम्र 50 साल ने पुलिस को बताया कि गांव में रहने वाला अरोपी अभिषेक पुत्र राकेश सिंह भदौरिया उसके होटल पर खाना खाने आया, जब फरियादी ने खाने के रुपए मांगे तो आरोपी ने गाली गलौज करते हुए लात-घूसों से उसकी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 323, 294, 506 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
मिहोना थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम इमलाहा निवासी फरियादी विशाल सिंह पुत्र स्व. लालासिंह राजावत उम्र 80 साल ने पुलिस को बताया कि घरेलू विवाद को लेकर उसके पुत्र संजय सिंह राजावत ने घर के अन्दर घुस कर गाली गलौज किया। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 452, 323, 294, 506 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।