‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत शहर में निकली रैली

भिण्ड, 14 अगस्त। आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा अभियान’ में सभी की सहभागिता हो इसके लिए जिला प्रशासन, जिला चिकित्सालय स्टाफ, शिक्षा विभाग, जन अभियान परिषद, छात्र-छात्राओं, आमजन द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई।
इस दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस, एडीएम प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम भिण्ड उदय सिंह सिकरवार, जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन सिंह तोमर, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसी प्रकार हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, जन अभियान परिषद, समाजसेवी, छात्र-छात्राओं, आमजन द्वारा भी शहर में जागरुकता रैली निकाली गई।