पांच निकायों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष निर्वाचन हेतु सम्मेलन आज

भिण्ड, 11 अगस्त। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा जानकारी दी गई है कि जिले के शेष बचे पांच नगरीय निकाय के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मेलन 12 अगस्त शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा। सम्मलेन संबंधित नगरीय निकाय कार्यालयों में सुबह 11 बजे से होगा। जिसमें नगरीय निकाय के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी। जिन निकायों में शुक्रवार को सम्मलेन आयोजित होगा उनमें नगर पालिका परिषद गोहद, नगर परिषद रौन, मेहगांव, मिहोना एवं अकोड़ा शामिल हैं।

मेहगांव नगर परिषद में अध्यक्ष के लिए कंचन करेंगी दावेदारी, राठौर समाज ने एकजुट होने का किया आह्वान

मेहगांव। 12 अगस्त को होने वाले नगर परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस की ओर से कंचन पत्नी पिंटू राठौर दावेदारी कर रहे है। इसलिए समाज के लोगों से सुबह नौ बजे वार्ड क्रमांक एक कांग्रेस कार्यालय ग्वालियर रोड मेहगांव पर उपस्थित रहने के लिए कहा गया है।
राठौर समाज भिण्ड के जिलाध्यक्ष रामप्रकाश राठौर एवं समाज के मेहगांव नगर अध्यक्ष लीलाधर राठौर ने कहा है कि समाज के व्यापारी वर्ग अपने प्रतिष्ठानों को सुबह से दोपहर दो बजे तक बंद रख कर चुनाव में अपनी भूमिका निभाएं, क्योंकि कुछ लोग हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि राठौर समाज का निकाय अध्यक्ष न बन पाए। इस समय समाज के तीन पार्षद हैं, दो पार्षद कांग्रेस पार्टी से कंचन-पिंटू राठौर वार्ड क्र.एक, बदन सिंह राठौर वार्ड क्र.12 एवं केशव राठौर निर्दलीय वार्ड क्र.चार से। चूंकि अध्यक्ष पद की सीट पिछड़ा वर्ग है, इसलिए कंचन-पिंटू राठौर दावेदारी कर रहे हैं और अध्यक्ष अपने समाज का व्यक्ति बनता है तो ये राठौर समाज के लिए गौरव की बात है। इसलिए सभी समाज बंधु 12 अगस्त को सुबह नौ बजे मेहगांव में एकत्रित होने के लिए कहा गया है।