फूफ का वार्ड सात हुआ तिरंगामय

भिण्ड, 11 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत फूफ नगर के वार्ड क्र.सात चौधरमाना के वार्ड वासियों ने सभी नगर वासियों को जागृत करते हुए अपने घर-घर में तिरंगा लगाया है।
ग्वालियर में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर संजीव शर्मा ने वार्ड के सभी लोगों को तिरंगे झण्डे दिए और संजीव शर्मा ने वार्ड वासियों को जागृत करते हुए कहा कि तिरंगा हमारे स्वाभिमान, स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है, तिरंगे की आन न जाने पाए, चाहे जान भले ही जाए। इस अवसर पर फूड इंस्पेक्टर संजीव शर्मा, मास्टर कमलेश दीक्षित, पत्रकार अनुज दीक्षित, गणेश, रामशंकर, कृपाराम, दिनेश, बबलू, दुर्गा, अंबर, राहुल जोशी, रामसिया, बटन चौधरी, बैजनाथ चौधरी मौजूद रहे।