भिण्ड, 11 अगस्त। गोहद चौराहा थाना क्षेत्रांतर्गत भिण्ड-ग्वालियर हाईवे रोड स्थित बूटी कुईया के पास 14 दिन पूर्व दुर्घटना में हुई किशोर की मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग जांच के बाद अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध धारा 304ए, 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रामजीत पुत्र लोटन जाटव उम्र 50 साल निवासी बनीपुरा गोहद ने गत 29 जुलाई को पुलिस को बताया था कि विक्की पुत्र जगदीश उम्र्र 17 साल निवासी मेहगांव अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहा था तभी भिण्ड-ग्वालियर रोड पर किसी वाहन की टक्कर से टक्कर से उसकी मौत हो गई। साथ ही बाईक पर सवार असलम एवं गुलराम अली घायल हो गए हैं। पुलिस ने इस मामले में क्र.24/22 धारा 174 दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया था। जांच पूर्ण होने के उपरांत पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध असल प्रकरण दर्ज कर लिया है।