भिण्ड, 11 अगस्त। अमायन थाना क्षेत्रांतर्गत कनाथर-सायना मोड़ पर दो मोटर साइकिलों की भिड़न्त में दोनों चालकों को चोटें आईं हैं। पुलिस ने दोनों चालकों की रिपोर्ट पर धारा 279, 337 भादंवि के तहत क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार भारत पुत्र कमलेश शाक्य उम्र 24 साल निवासी ग्राम गहेली अपनी मोटर साइकिल क्र. एम.पी.07 एच.आर.3958 एवं रंजीत पुत्र नाथू चौहान उम्र 30 साल निवासी कस्बा अमायन अपनी प्लेटीना मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.एच.8908 सवार होकर कहीं जा रहे थे, तभी कनाथर-सायना मोड़ पर दोनों बाईकें आपस में टकरा गईं। जिससे दोनों चालकों के चोटें आई हैं।