भिण्ड, 10 अगस्त। गोहद चौराहा थाना इलाके में सोमवार को मोटर साइकिल की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान मंगलवार को दिल्ली के अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना आरंभ कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रामजीत जाटव पुत्र लोटन सिंह निवासी ग्राम बनीपुरा थाना गोहद ने गोहद पुलिस को बताया कि सोमवार को उसके समधी का लड़का विक्की मोटर साइकिल से ग्वालियर जा रहा था। गोहद चौराहा थाना इलाके में सामने से अनियंत्रित गति से बाइक चलाते हुए आ रहे विक्की खन्ना पुत्र जगदीश निवासी मेहगांव ने लापरवाही के चलते विक्की की मोटर साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए ग्वालियर फिर दिल्ली ले जाया गया, जहां उसकी मंगलवार को मौत हो गई।