भिण्ड, 10 अगस्त। जिले के रावतपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम अखदेव में पैदल जा रहे व्यक्ति को मोटर साईकिल सवार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक शिवम द्विवेदी निवासी ग्राम अखदेव ने रावतपुरा थाना पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात करीब सवा आठ बजे उसके पिता उमाचरण द्विवेदी उम्र करीब 60 साल, सड़क किनारे पैदल जा रहे थे। जब वे जगदीश बघेल के मकान के सामने पहुंचे तो सामने से अनियंत्रित गति एवं लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटर साइकिल क्र. एम.पी.32 एम.के.3970 के चालक ने उनको टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर सिर के बल जा गिरे और घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। थाना पुलिस ने आरोपी मोटर साइकिल चालक के विरुद्ध धारा 304ए, 279, 337 भादंवि के तहत अपराध क्र.48/22 दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।