दहेज में पांच लाख नगदी एवं बाईक की मांग को लेकर किया प्रताडि़त

पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 09 अगस्त। महिला थाने में ग्राम सोनी सैंथरी थाना मेहगांव निवासी एक नवविवाहिता ने अपने ससुरालीजों पर दहेज में पांच लाख रुपए एवं बाईक मांग को लेकर प्रताडि़त करने का आरोपी लगाया है। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध धारा 498ए, 294, 506, 34 भादंवि, 3/4 दहेज एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार फदियादिया श्रीमती बिरला देवी पत्नी सचिन बरेठा उम्र 20 साल निवासी (मायका) ग्राम बघेड़ी थाना पावई ने पुलिस को बताया कि उसके ससुरालीजन दहेज में पांच लाख रुपए नगदी एवं मोटर साइकिल की मांग को लेकर विगत 15 दिसंबर 2020 से लेकर आज दिनांक तक उसके साथ गाली-गालौज कर जान से मारने की धमकी देते आ रहे हैं। पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति सचिन बरेठा, ससुर मिहीलाल एवं सास मीराबाई निवासी ग्राम सोनी सैंथरी थाना मेहगांव के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया है।