दो स्थानों पर दांव लगाते हुए 13 जुआरी गिरफ्तार, मामले दर्ज

भिण्ड, 09 अगस्त। जिले के ऊमरी एवं गोहद थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हारजीत का दांव लगा रहे 13 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 10 हजार रुपए नगदी एवं ताश की गड्डियां बरामद की हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं।
जानकारी के अनुसार ऊमरी थाना पुलिस को सोमवार की देर शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम अकोड़ा में रामचरण जाटव के मकान के सामने कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेर कर पकड़ लिया और उनके कब्जे से नौ हजार 10 रुपए नगदी एवं तांश की गड्डी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम छोटो शर्मा, संजू बाल्मीक, ध्रुब शर्मा, अमन त्रिपाठी, अबनीश यादव, रौनी यादव, निक्की चौरसिया, फिरोज खान, राजू दौहरे, देवेन्द्र बाल्मीक एवं मिथुन बाल्मीक निवासीगण अकोड़ा बताए हैं। इसी प्रकार गोहद थाना पुलिस ने वार्ड क्र.नौ अब्दुलपुरा गोहद निवासी आरोपीगण सुलेमान खान एवं सकील खां को उनके मोहल्ले से हारजीत का दांव लगाते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक हजार रुपए नगदी एवं तांश की गड्डी बरामद की है।