नगर के विकास के लिए भाजपा को वोट दें : राज्यमंत्री भदौरिया

गोरमी में भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों के कार्यालय उद्घाटित

भिण्ड, 06 जुलाई। नगर परिषद गोरमी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पद पर वार्ड क्र.11 की उम्मीदवार रजनी ओमकार यादव, वार्ड क्र.सात के उम्मीदवार पवन तोमर, वार्ड क्र.तीन की उमीदवार सुनीता-निर्मल आर्य एवं वार्ड क्र.एक के उम्मीदवार रामस्वरूप सखवार के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन विधिवत पूजा अर्चना के साथ फीता काटकर मुख्य अतिथि मप्र सरकार के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया एवं विशेष अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह गुर्जर, जिलामंत्री राजकुमार जैन की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक ने की, उन्होंने स्वागत भाषण भी दिया।


राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने उपस्थित वार्ड वासियों से अपने वार्ड एवं नगर के विकास के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की, जिससे गोरमी नगर का सुचारू रूप से विकास जारी रहे। उन्होंने प्रदेश सरकार कि गरीब कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से वर्णन किया। विशेष अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश चौधरी ने कहा कि आज आम जनमानस भाजपा की ओर देख रहा है, हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आमजन एवं गरीब के जीवन में जो विश्वास पैदा किया है, उसी वजह से आज आमजन भाजपा की तरफ जा रहा है, आप सब लोग भी अपने नगर के विकास के लिए भाजपा के प्रत्याशियों को विजयी बनाएं, जिससे प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं को सुचारू रूप से आमजन तक पहुंचाया जा सके।
इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह गुर्जर ने केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों एवं गरीब कल्याण के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही है, उसका विस्तार से वर्णन किया। उन्होंने आमजन से भाजपा उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में भाग लेकर विजयी बनाने की अपील की। अंत में आभार पार्षद पद के उम्मीदवारों ने प्रकट किया।
कार्यक्रम में पार्टी के जिलामंत्री राजकुमार जैन, गोकुल सिंह परमार, दलबीर सिंह तोमर, अरविंद वर्मा, ओमकार यादव, निर्मला आर्य, संतोष भदौरिया, मोनू शर्मा, पवन तोमर, मेहगांव मण्डल अध्यक्ष गजेन्द्र भदौरिया, राजवीर सिंह गुर्जर, रोहित करैया, बल्लू पांडे, मनीष अग्रवाल, सुभाष सोनी, शिवराज यादव, राममोहन शर्मा, उत्तम शुक्ला, राहुल थोकदार, संजू खान, बीटू यादव, रामलखन सखवार, कालीचरण शाक्य आदि कार्यकर्ता एवं स्थानीय वार्डवासी मौजूद थे।