77.91 प्रतिशत हुआ मतदान, केन्द्रों पर सुबह रही भीड़, दोपहर में दिखा सन्नाटा
भिण्ड, 06 जुलाई। नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए आलमपुर कस्बे के 15 वार्डों के लिए 16 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। प्रथम चरण के मतदान के दौरान आलमपुर कस्बे के सभी मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। आलमपुर में बनाए गए मतदान केन्द्रों पर जैसे ही सुबह सात बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। तो मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की जबरदस्त भीड़ देखी गई। खासकर युवाओं में वोट डालने को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साह दिखाई दे रहा था। इसी के चलते मतदान केन्द्रों के बाहर सभी उम्र दराज के मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई नजर आ रही थी और मतदाता वोट डालने के लिए अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। लेकिन तेज धूप और अत्याधिक गर्मी के कारण अधिकांश मतदान केन्द्रों पर दोपहर में सन्नाटा पसरा रहा। इसलिए इक्का-दुक्का मतदाता ही मतदान केन्द्र पर वोट डालने के लिए आते दिखाई दे रहे थे। इसी बीच दोपहर करीब एक बजे बारिश शुरू हो गई। जिससे कुछ समय के लिए मतदाता वोट डालने के लिए मतदान केन्द्र पर नहीं पहुंच पाए। लेकिन बारिश थमने के बाद पुन: मतदाताओं का मतदान केन्द्र पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका था। करीब तीन बजे के बाद मतदान केन्द्रों पर पुन: चहल पहल नजर आने लगी थी। नगर परिषद आलमपुर के सभी 15 वार्डों से 39 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। जिनका भाग्य ईव्हीएम मशीनों में कैद हो गया है। नगरीय निकाय चुनाव के दौरान आलमपुर में 77.91 प्रतिशत मतदान हुआ है।
अधिकारियों व पुलिस के वाहन दिनभर मतदान केन्द्रों का लगाते रहे चक्कर
नगरीय निकाय चुनाव के दौरान मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। तो वहीं मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक दर्जन से अधिक पुलिस मोबाइल वाहनों का गठन किया गया था। जिनमें नगर निरीक्षक, उप निरीक्षक तथा सहायक उपनिरीक्षक पुलिस बल के साथ सवार होकर मतदान प्रारंभ होने से लेकर मतदान समापन तक मतदान केन्द्रों का लगातार भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे। तो वहीं एडीएम प्रवीण फुलपगारे एवं एएसपी कमलेश कुमार खरपुसे ने आलमपुर पहुंचकर एकीकृत शाला माध्यमिक खण्ड आलमपुर, नगर परिषद आलमपुर तथा शा. महाविद्यालय आलमपुर में नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण के मतदान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।