गर्भवती महिलाओं के खून की जांच के लिए डिजीटल हीमोग्लोबिन मीटर वितरित

गोहद ब्लॉक के एमपीडब्ल्यू तथा एएनएम का दस्तक अभियान प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड, 22 जून। दस्तक अभियान के तहत गोहद ब्लॉक के एमपीडब्ल्यू एवं एएनएम का प्रशिक्षण एवं समीक्षा बैठक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सभागार में आयोजित की गई। जिसमें समस्त एएनएम को गर्भवती मताओं के खून की गुणवत्ता पूर्ण जांच हेतु डिजीटल हीमोग्लोबिन मीटर वितरित किए गए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. यूपीएस कुशवाह के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेश शर्मा, डीपीएम राजेश शर्मा एवं डॉ. अवधेश सोनी उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक में ऐसे एमपीडब्ल्यू जिनके द्वारा एसीडी पोर्टल पर नामांकन अत्यंत कम करने के कारण उपलब्धि का प्रतिशत बहुत कम या शून्य प्रदर्शित हो रहा है, जिससे विभाग की छवि धूमिल हो रही है। पवन सिंह, लोकेन्द्र सिंह कुशवाह, मोहर सिंह कौशल, जितेन्द्र सिंह यादव, राघवेन्द्र सिंह गुर्जर, आनंद दास शर्मा, रामनरेश, मनोज बाथम, भूपेन्द्र घुरैया, लखपत सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इनके द्वारा सात दिवस के भीतर कार्य पूर्ण ना करने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।