मेहगांव न्यायालय एवं उपजेल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ आयोजन

भिण्ड, 22 जून। अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर सिविल न्यायालय और उप जेल मेहगांव में योगासन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एडीजे अशोक गुप्ता के अलावा न्यायाधीश राकेश कुशवाहा, सुश्री दीक्षा शर्मा मेहगांव, सुश्री कल्पना कोतवाल, श्रीमती प्रियंका कुशवाहा सहित समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्त तथा न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित रहे।


इस मौके पर एडीजे अशोक गुप्ता ने समझाया कि हमें योगा को अपने रोज के दिनचर्या मे शामिल करना चाहिए, इससे हमारे शरीर में कोई भी बीमारी नहीं होती और हमारा शरीर स्वास्थ और निरोगी रहता है।
तत्पश्चात उपजेल मेहगांव में बंदियों के लिए योग दिवस के उपलक्ष्य में विधिक साक्षरता शिविर अपर जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति मेहगांव अशोक गुप्ता द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें समस्त जेल बंदी को योगासन करवाया गया एवं उन्हें प्रतिदिन योगा करने के लिए निर्देशित किया गया। शिविर में समस्त न्यायाधीशगण मेहगांव एवं योग गुरुजी, उपजेल अधीक्षक रामगोपाल, गणेश पाराशर, हरीशचंद्र शर्मा, श्यामसुंदर त्यागी एवं जेल प्रहरी उपस्थित रहे। शिविर में कुल 140 जेल बंदी लाभन्वित हुए।