कॉलेज चलो अभियान अंतिम दिन आईपीएस स्कूल में छात्रों से किया संपर्क

भिण्ड, 16 मई। शा. एमजेएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिण्ड द्वारा शासन के निर्देशानुसार एक से 15 मई तक चलाए गए ‘कॉलेज चलो अभियान’ के अंतिम दिन सोमवार को आईपीएस अकादमी स्कूल भिण्ड में छात्रों व शिक्षकों और वहां के प्राचार्य से संपर्क कर छात्रों को अधिकाधिक संख्या में कॉलेज में प्रवेश लेने हेतु प्रेरित किया तथा उन्हें शासन की उच्च शिक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रो. कमला नरवरिया ने छात्रों को शासन स्तर पर चलाई जा रही विभिन्न छात्र हितग्राही योजनाओं की जानकारी दी। इसी कड़ी में प्रो. देवेन्द्र तोमर ने छात्रों को संबोधित कर उन्हें महाविद्यालय में संचालित विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के बारे में बताया। प्रो. आशीष गुप्ता व प्रो. शुभकामना रक्ताले ने छात्रों को कॉलेज में एडमिशन की ई-प्रवेश प्रक्रिया व महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। एनसीसी अधिकारी प्रो. रविकांत ने छात्रों को बताया कि वे एनसीसी और एनएसएस के माध्यम से किस प्रकार अपना व्यक्तित्व विकास करके राष्ट्र हित में अपना योगदान दे सकता हैं। कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्राचार्य सुधीर श्रीवास्तव और शिक्षिका क्षिप्रा और विपिन जैन सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।