जागरूक होकर शासन की योजनाओं का लाभ लें : संजीव नायक

भिण्ड, 16 मई। लहार विधानसभा के रोहानी जागीर पंचायत के मजरा ग्राम नागादेही में ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें एडवोकेट संजीव नायक ने कहा कि शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जागरूक होकर ग्रामीणों को पंचायत सचिव पटवारी आदि से लेनी चाहिए, सरकार द्वारा हर वर्ग गरीब किसान मजदूरों के हित में योजनाए संचालित कर रही है, चौपाल में प्रधानमंत्री आवास, किसान कल्याण, किसान सम्मान निधि, संबल योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की विस्तार से जानकारी दी गई। चौपाल में ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक विद्यालय के बंद होने व गांव में सड़क न होने की बात कही, चौपाल में सामाजिक समरसता को लेकर तथा गांव में अवैध शराब न बिकने तथा न पीने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर सुंदरलाल दोहरे ने कहा कि हमारे गांव में पहली बार ऐसी चौपाल लगी है, जिसमे सभी वर्गों के हित की बात कही गई है। पूरा गांव अब एक जुट है एवं सार्वजानिक प्रयास से गांव की छोटी-छोटी समस्याओं का निदान करेंगे। चौपाल में संचालन गौरव ओझा ने किया। इस मौके पर ग्राम सुधार समिति बनाई गई, जिसमें मुकुंदी दोहरे, गौरव ओझा, सुंदरलाल दोहरे, अखलेश बघेल, दशरथ बघेल, नंदकिशोर दोहरे, सरमन दोहरे, संतोष दोहरे, पप्पू प्रजापति, पंकज दोहरे, कुंजन दोहरे, संतोष बघेल, विकास बघेल, अरविन्द दोहरे, मुरलीधर दोहरे, गुलाब दोहरे, अतुल दोहरे, आकाश दोहरे, राजेश दोहरे, ललन दोहरे, राकेश दोहरे, रामप्रकाश दोहरे, राजकुमार प्रजापति, वीरेन्द्र दोहरे, जितेन्द्र बघेल, राकेश बघेल, पुरुषोत्तम दोहरे आदि शामिल थे।