युवा जोड़ो अभियान से युवाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ें : समाधिया

गोरमी मण्डल के सभी बूथ केन्द्रों पर युवा जोड़ों अभियान को लेकर बैठक आयोजित

भिण्ड, 16 मई। भारतीय जनता युवामोर्चा मण्डल गोरमी की कामकाजी बैठक नगर के कल्याणपुरा रोड स्थित विद्यादेवी महाविद्यालय में आयोजित की गई। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष एवं मेहगांव विधानसभा के प्रभारी आशीष समाधिया, विशेष अतिथि के रूप में भाजपा के मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, शिवराज परमार मौजूद थे। अध्यक्षता युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष नीरज यादव ने की। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। इसके बाद युवा नेता मोनू शर्मा एवं अरविंद बरुआ ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष आशीष समाधिया ने कहा कि युवा मोर्चा पार्टी की रीड की हड्डी है, इसलिए इस बार संगठन द्वारा युवा मोर्चा को कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम दिए गए हैं, जिसमें मुख्य रूप से युवा जोड़ों अभियान, सोशल मीडिया कैंपेन एवं युवा सम्मेलन महत्वपूर्ण है। युवा जोड़ो अभियान के अंतर्गत हम सबको कोचिंग सेंटर, महाविद्यालय में जाकर युवाओं के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करना है। जिससे युवा नेतृत्व बाहर निकल कर आए एवं युवाओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ सकें। आगे आने वाला समय युवाओं का ही है।
विशेष अतिथि भाजपा के मण्डल अध्यक्ष ने सुभाष थापक ने कहा कि मिशन 2023 की सफलता के लिए युवामोर्चा के कंधों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है, इसलिए हमको हर बूथ पर युवाओं की फौज खड़ी करनी है आज युवाओं की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका है, हमको अपनी पार्टी से ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोडऩा है, इसलिए हम सबको गांव-गांव घर-घर जाकर पार्टी की रीत नीत एवं सिद्धांत से युवाओं को अवगत कराना है और उनको पार्टी की विचारधारा में शामिल करना है।
बैठक का संचालन मण्डल महामंत्री निर्मल आर्य ने किया एवं अंत में आभार प्रकट युवा नेता मोनू शर्मा ने किया। बैठक के बाद जिला उपाध्यक्ष आशीष समाधिया का नगर में एक दर्जन स्थानों पर प्रथम नगर आगमन पर जोरदार स्वागत हुआ। जिसमें जगह-जगह शॉल एवं श्रीफल भेंट किए गए। जिसमें मण्डल अध्यक्ष सुभाष थापक, वरिष्ठ नेता जयवीर पुरोहित, जिला मंत्री राजकुमार जैन, वरिष्ठ नेता श्री कृष्ण कटारे, युवा नेता भानु यादव एवं मोनू शर्मा के आवास पर एवं किसान मोर्चा के जिला महामंत्री पटेल यादव ने भी मुख्य बाजार में स्वागत किया। कार्यक्रम में युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष नीरज यादव, निर्मल आर्य, अरविंद बरुआ, उज्ज्वल कटारे, दिनेश यादव, रविन्द्र यादव, राहुल थोकदार, रवि सोनी, मोनू यादव, रणवीर परमार, गब्बर तोमर, दिनेश बरुआ, शिवम शर्मा, भानु यादव, बीटू यादव, अंगे यादव, मोनू जैन, सामंत यादव सहित सैकड़ों युवा मौजूद थे।