वरिष्ठ अधिवक्ता मायाराम शर्मा का अभियोजन कार्यालय में हुआ सम्मान

भिण्ड, 14 मई। जिला न्यायालय भिण्ड में लोक अभियोजक जेपी दीक्षित ने सोमवार को अपने कार्यालय में अपने अधिवक्ता गुरु मायाराम शर्मा का शॉल श्रीफल एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया।
शासकीय अधिवक्ता जेपी दीक्षित ने बताया कि 1990 में उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई करने से पूर्व मायाराम शर्मा के साथ उनके यहां मुंशी का कार्य शुरू किया था और विधिवत अभिभाषक के मुंशी के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराकर तीन वर्ष तक उनके अधीनस्थ के रूप में कार्य किया। तत्पश्चात वर्ष 1993 में विधि स्नातक की डिग्री मिलने पर अभिभाषक का रजिस्ट्रेशन होने पर 1995 तक उनके जूनियर अधिवक्ता के रूप में कार्य किया। दीक्षित ने बताया कि न्यायालय में विधि व्यवसाय करते हुए शासन की ओर से अपर लोक अभियोजक और अब लोक अभियोजक तक का सफर सुचारू रूप से प्राप्त करने में प्रथम वकालत के क्षेत्र में आने का श्रेय मायाराम शर्मा का मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद ही रहा है। इसी के फलस्वरूप वरिष्ठ अधिवक्ता मायराम शर्मा का सम्मान उनके द्वारा किया गया है।