अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

भिण्ड, 01 मई। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार प्रधान जिला न्यायाधीश सह अध्यक्ष अक्षय कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डोतिया के मार्गदर्शन में रविवार को सुबह 9:30 बजे श्रमिक दिवस के अवसर पर चंबल ऑयल मिल आईटीआई के पास भिण्ड में असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर में जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सौरभ कुमार दुबे ने उपस्थित देहाड़ी मजदूरों को नालसा (असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 तथा नालसा (गरीबी उन्मूलन योजना का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवा) योजना 2015 के अंतर्गत शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के संबंध में जानकारी प्रदान की। साथ ही श्रम निरीक्षक मनीष झा ने श्रमिकों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के पंपलेट वितरित किए।