भिण्ड,14 अप्रैल। बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर फूफ में भीम आर्मी द्वारा रैली निकाली गई। रैली में एक सैकड़ा अंबेडकरवादी महिला और पुरुष उपस्थित रहे। रैली का आयोजन फूफ के वार्ड क्र.आठ खण्डा रोड से होकर वार्ड क्र.13 शंकर कॉलोनी तक पैदल चलकर निकाला गया। इस रैली में सभी राजनीतिक दलों के लोग मौजूद रहे। रैली को शांतिपूर्वक निकलवाने के लिए फूफ के थाना प्रभारी उपेन्द्र छारी ने भिण्ड पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन में फूफ के तिराहा पर जगह-जगह पुलिस प्वाइंट लगाया और खुद रैली के पीछे चलकर रैली को शांति से निकलवाया।