समस्याओं के निराकरण हेतु डेरा डालो-घेरा डालो आंदोलन जारी

भिण्ड, 12 अप्रैल। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले रविवार से मालनपुर नगर परिषद कार्यालय पर क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निराकरण की मांगों को लेकर घेरा डालो-डेरा डालो अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी है।
जिन समस्याओं को लेकर आंदोलन किया जा रहा है उनमें तिलौरी गांव वार्ड क्र.नौ में पानी की टंकी बनी हुई है, लेकिन तीन माह से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है, दो किमी दूर से पीने का पानी लाना पड़ता है, खुमान का पुरा गली में पानी भरा हुआ है। शौचालय बनवाए जाएं, गरीब परिवारों को आवास के पट्टे दिए जाएं, समूचे क्षेत्र में पानी की व्यवस्था की जाए, कच्ची पड़ी गलियों में सीसी कराई जाए, स्ट्रीट लाइट लगाई जाए, समूचे क्षेत्र में सीवर लाइन की व्यवस्था की जाए, सार्वजनिक स्थानों पर सुलभ शौचालय शीघ्र बनाए जाएं, टूटे-फूटे पड़़े नालों की मरम्मत कराई जाए, सफाई कराई जाए एवं नवीन नालों का निर्माण शीघ्र कराया जाए। भर्ती में भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए, सीएमओ जगनेरिया को हटाया जाए, आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था कराई जाए, गरीब परिवारों का सर्वे कर बीपीएल सूची में नाम जुड़वाए जाएं, क्षेत्र में हो रही वसूली को छुट्टी वाले दिन स्थगित रखा जाए। परिषद का पैसा निजी लोगों के हितों पर खर्च न किया जाए आदि मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन आंदोलन जारी है।
आंदोलन में बीरेन्द्र सिंह कुशवाह, वरिष्ठ मजदूर नेता देवेन्द्र कुमार शर्मा, हरगोविन्द जाटव, श्रीलाल माहौर, रामगोपाल बाल्मिक, भूरीबाई, रमेश बाथम, बल्ली बाथम, गंगा बाथम, लखन बाथम, शारदा शर्मा, अनीता गोस्वामी, भारती देवी, कमला गौड़, आशा देवी पटेल, राजकुमारी गोस्वामी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।