फूफ में विशाल पारंपरिक दंगल में भिण्ड के पहलवानों में मारी बाजी

भिण्ड, 20 मार्च। होली की तीज को लगने वाले विशाल पारंपरिक दंगल का फूफ में पोखर वाले हनुमानजी पर विशाल आयोजन किया गया। जिसमें भिण्ड, मुरैना, लखनऊ, इलाहाबाद, कानपुर, इटावा और बरेली के पहलवान पधारे। भिण्ड के पहलवानों से उत्तर प्रदेश के पहलवानों का कुश्ती मुकाबला हुआ। जिसमें सभी कुश्तियां भिण्ड के पहलवानों ने ही जीतीं। आखरी झण्डा वाली कुश्ती मप्र केसरी भगवासी के पहलवान गौरव शर्मा एवं बरेली के पहलवान के बीच हुई। जो भिण्ड के ही खाते में गई। आखरी झण्डा 15 हजार का था, जो कि ऋषीश्वर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य सुमित नारायण चौधरी द्वारा प्रदान किया गया।

पूर्व विधायक रसाल सिंह के निवास पर होली मिलन समारोह आज

भिण्ड। लहार क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधायक रसाल सिंह के निज निवास मयूर वन नरिया रहावली उवारी में 21 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लहार क्षेत्र के अनेक भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। होली मिलन समारोह सुबह 11 बजे से आरंभ होगा। विदित हो कि कोरोना के चलते पिछले दो वर्ष से होली मिलन समारोह स्थगित था। जिसे पुन: प्रारंभ किया गया है।