विधायक कप प्रतियोगिता आज उत्कृष्ट विद्यालय मेहगांव में

भिण्ड, 11 मार्च। उप सेनानी 17वीं वाहिनी विसबल एवं जिला खेल एवं युवक कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र भारती ने बताया कि जिले में खेलों के प्रति युवाओं में जागरूकता पैदा करने उदीयमान खिलाडिय़ों की पहचान के लिए अनूठी पहल पर विधायक कप का आयोजन 12 मार्च से 31 मार्च तक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि खेल युवक कल्याण विभाग के तत्वावधान में विधायक कप प्रतियोगिता के अंतर्गत माह मार्च में जिले में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में नि:शुल्क आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष भाग ले सकते हंै, जिसमें आय सीमा में कोई बंधन नहीं है। प्रतिभागी संबंधित विधानसभा का निवासी होना अनिवार्य है एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी को अपने साथ मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मूल निवासी प्रमाण पत्र आदि लेकर आना होगा।
प्रतियोगिता विधासभा क्षेत्र मेहगांव में 12 मार्च को शा. उत्कृष्ट विद्यालय मेहगांव में, विधानसभा क्षेत्र गोहद में 13 मार्च को केशव पार्क खेल मैदान गोहद में एवं विधानसभा क्षेत्र लहार में 28 मार्च को इन्दिरा गांधी स्टेडियम लहार में कबड्डी का आयोजन सुबह नौ बजे से किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र पर स्थानीय खेल निकाय, क्लब, शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों, खेल संघों के खिलाडिय़ों एवं संस्था प्रमुखों से कहा गया है कि अधिक से अधिक संख्या अपने-अपने खिलाडिय़ों को सम्मिलित कराएं। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रतियोगी अपना पंजीयन कराने एवं अधिक जानकारी के लिए संजय पंकज खेल प्रशिक्षक मेहगांव, मुकेश अर्गल विकास खण्ड समन्वयक गोहद, अनिल श्रीवास विकास खण्ड समन्वयक लहार एवं कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण विभाग पुलिस लाईन भिण्ड से संपर्क किया जा सकता है।