शहीद चन्द्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर मेहगांव में कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 27 फरवरी। सामाजिक संगठन जनशक्ति विकास परिषद मेहगांव द्वारा वीर सपूत चन्द्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर नगर के वार्ड क्र.एक में आयोजित कार्यक्रम में नागरिकों ने आजाद को याद किया। जिसमें आजाद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रसादी के भोग के साथ घी के दीप जलाकर दीपांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में मुख्य रूप में परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट शिवम चौधरी उपस्थित रहे। अध्यक्षता उजाला दण्डोतिया बहुआ एवं संचालन मनीष शिवहरे ने किया।
एडवोकेट शिवम चौधरी ने आजाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि चन्द्रशेखर आजाद का जीवन का प्रथम लक्ष्य भारत माँ की स्वतंत्रता थी, जिसके चलते ही उन्होंने आज ही के दिन प्रयागराज के आजाद पार्क में प्राण न्योछावर कर दिए। देखा जाए तो सही मायने में आजाद के बलिदान से ही हमे आजादी प्राप्त हुई है। इस मौके पर पंकज गोड, जसराम कुशवाह, टिंकल कांकर, दीपक कुशवाह, छोटू राजौरिया, हरिओम कांकर, विशाल पटसारिया, नितिन शुक्ला, गोलू पोरवाल, पंकज परमार, छोटू उपाध्याय, जनवेद कुशवाह, भगवान सिंह कुशवाह, सुमित कुशवाह, गिर्राज कुशवाह आदि लोग उपस्थित रहे।