सर्व सम्मति से गहोई वैश्य सभा के चपरा बने पुन: अध्यक्ष

भिण्ड, 17 जनवरी। गहोई दिवस के अवसर पर शिवाजी नगर महावीर गंज भिण्ड स्थिति राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त गहोई सामुदायिक भवन के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सर्वप्रथम सूर्यदेव एवं राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर अध्यक्ष ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन कवि अंजुम मनोहर सचिव ने किया। तदुपरांत पिछले वर्ष का आय-व्यय पत्रक प्रस्तुत किया गया। पिछले साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर आम बैठक में सर्वसम्मति से मुन्नालाल चपरा को पुन: अध्यक्ष बनाया गया। जिसकी सामूहिक घोषणा निर्वाचन अधिकारी कैलाश नारायण सांवला ने की। जिसका प्रस्ताव कैलाश नारायण नगरिया एवं समर्थन डॉ. सुशील गुप्ता द्वारा गहोई वैश्य सभा के सम्माननीय सदस्यों ने करतल ध्वनि के साथ किया। तदुपरांत अध्यक्ष मुन्नालाल चपरा द्वारा सामूहिक रूप से आगामी कार्यकाल के लिए कवि अंजुम मनोहर रावत को सचिव बनाया गया। इस अवसर गहोई सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु सहयोग राशि प्रदान करने वालों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
गहोई वैश्य सभा भिण्ड के सदस्यों में डॉ. गुरूदयाल रावत, विद्याचरण रावत, हरनारायण सोनी, रमेश सोनी, विनोद रसिया, पूरन लाल सोनी, रामप्रकाश सोनी, मुरारीलाल रावत एडवोकेट, प्रमोद कनकने, सुरेश नौगरैया एडवोकेट, अशोक कुमार नौगरैया, सियाशरन कस्तवार, सुभाष विलैया, गोपाल लहारिया, अनामीशरण सोनी, नीरज सेठ, राजेन्द्र मोर, महेश तरसोलिया, अमन रावत, महेश सिपौल्या, संतोष लहारिया, शुभम मिसुरिया, अबध बिहारी रावत, संजीव रावत, विवेक नौगरैया, संतोष सोनी, नरेन्द्र कुमार हूका, रामकुमार कसाव, सुदामा प्रसाद कस्तवार, कैलाश नारायण नीखरा, दिलीप अग्रवाल, महेश सोनी, संजय कनकने, प्रमोद सकेरे, रामकुमार सोनी, राजेश सोनी, अरविंद महतेले, सुरेश कुमार कुचिया, राजू कुचया, प्रवीण कुमार सावला, अमित सोनी, संजय रसिया, सन्नी लहारिया, अशोक सोनी ने कार्यक्रम के अंत में समाज के 104 वर्षीय वरिष्ठ राजनेता स्व. लक्ष्मी नारायण गुप्त (नन्नाजी) को दो मिनट का मौन रखकर श्रृद्धांजलि अर्पित की तथा दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।