किसानों के बाजरा एवं ज्वार के समर्थन मूल्य का शीघ्र भुगतान करें : राजेन्द्र गुर्जर

भिण्ड, 16 जनवरी। भिण्ड जिले के लगभग तीन हजार किसानों का बाजरा एवं ज्वार की तुलाई शासकीय केन्द्रों पर समर्थन मूल्य 2250 रुपए में विगत डेढ़ माह पूर्व हो चुकी थी, लेकिन अभी तक उन्हें भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है।
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि जिन किसानों का बाजरा एवं ज्वार समर्थन मूल्य पर शासकीय बिक्री केन्द्रों पर खरीदा गया है, उनका भुगतान शीघ्र किया जाए। गुर्जर को किसानों ने बताया है कि पहले सरकार द्वारा बाजरा एवं ज्वार की खरीदी की गई लेकिन बाद में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा बाजरे की फसल को अमानक बताते हुए वापिस करने की कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में किसानों के लिए यह कदम बेहद पीड़ादायक रहेगा। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने किसानों को आश्वस्त किया है कि वह प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री एवं मुख्यमंत्री से इस संबंध में शीघ्र चर्चा कर किसानों की तुली हुई फसल का भुगतान कराने की कार्रवाई करेंगे।