दबोह में 16वां अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट महाकुभ 10 से

समापन अवसर पर पहुंचेंगे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह

भिण्ड, 03 जनवरी। स्व. मथुरा सिंह फाउण्डेशन समिति दबोह के तत्वावधान में 16वां अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का महाकुभ 10 जनवरी से दबोह के शा. इंटर कॉलेज के मैदान पर होने जा रहा है। यह बात मथुरा सिंह फाउण्डेशन समिति के सचिव चौधरी हाकिम सिंह ने कही।
उन्होंने बताया कि मप्र के पूर्व मंत्री लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह के स्व. पिता मथुरा सिंह बैशपुरा की समृति में पिछले 15 वर्षो से हर वर्ष खेला जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य क्रिकेट की दुनियां में दबोह के प्रतिभाशाली युवाओं को प्रोत्साहन देना है। उन्होंने बताया कि यह अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट इस वर्ष युवाओं की पसंद को देखते हुए उनके बीच जबलपुर, मलिक स्पोट्र्स दिल्ली, मुम्बई, एसबीएस दिल्ली, मथुरा, कानपुर, नागपुर, इंदौर आदि टीमों को आमंत्रित किया गया है। जिसमे विजेता टीम को एक लाख 51 हजार रुपए, उपविजेता टीम को एक लाख रुपए नगद व शील्ड प्रदान की जाएगी। वहीं मैन ऑफ द मैच को 51 हजार रुपए व मैन ऑफ द सीरीज को 11 हजार रुपए का पुरुष्कार दिया जाएगा।
समिति अध्यक्ष चौ. रमाशंकर सिंह ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रथम दिन उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में गोहद कांग्रेस विधायक मेवाराम जाटव मौजूद रहेंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता इफको के डायरेक्टर डॉ. अमित प्रताप सिंह करेंगे। उन्होंने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन 16 जनवरी को किया जाएगा। जिसके समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पधारेंगे। वहीं उनके साथ मप्र के पूर्व मंत्री, लहार विधायक डॉ. गोविन्द सिंह उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर मथुरा सिंह फाउण्डेशन समिति के अध्यक्ष रमाशंकर सिंह चौधरी, उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह गुर्जर परा (मण्डी अध्यक्ष आलमपुर-दबोह), सचिव हाकिम चौधरी एवं सह-सचिव रूपनारायण खटीक (पूर्व अध्यक्ष नगर परिषद दबोह), कोषाध्यक्ष रियाज खान व पार्षद सनाउल्ला खान, संरक्षक नाजिम खान व समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे। वहीं दर्शकों तक इस कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए वरिष्ठ कोमनट्रेटर के रूप में रजनीश पालीबल, अनूप गुप्ता, श्यामू राजौरिया, रामू श्रीवास्तव, रामनारायण शाक्य, गोविन्द सिंह कौरव मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही स्कोरर इमरान खान, नीरज यादव, दिलीप सोनी, पवन कुशवाह, हिमांशु मुदगल मौजूद रहेंगे। इस मौके सचिव हाकिम चौधरी व समिति के सदस्यों ने दर्शको से अपील की है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नव वर्ष पर क्रिकेट महाकुंभ में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।