सिटी गैस वितरण नेटवर्क अनुमति हेतु समिति का गठन

भिण्ड, 30 नवम्बर। मप्र शासन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय बल्लभ भवन, भोपाल के निर्देशानुसार भिण्ड जिले में सिटी गैस वितरण नेटवर्क, अधोसंरचना के निर्माण का विकास एवं विस्तार का कार्य जिले में चल रहा है। इसके निर्माण एवं विस्तार में आने वाली कठिनाईयों एवं विभिन्न प्रकार की अनुमति आदि समय-सीमा में सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा जिला स्तर पर समिति का गठन किया है।
गठित समिति में कलेक्टर अध्यक्ष होंगे एवं पुलिस अधीक्षक सदस्य, वनमण्डल अधिकारी पदेन सदस्य, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, महाप्रबंधक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एवं जल संसाधन निर्माण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, उप संचालक नगर निवेश, जिला परिवहन अधिकारी, प्राधिकृत सीजीडी संस्था के प्रतिनिधि सदस्य होंगे साथ ही जिला आपूर्ति अधिकारी पदेन सचिव बनाया गया है।