गोहद दुर्ग में शिव महापुराण कथा की तैयारियां जोरों पर

– रामभूषण दास महाराज करेंगे कथा

भिण्ड, 18 अगस्त। गोहद दुर्ग स्थित प्राचीन मन्दिर परिसर में शिव महापुराण कथा के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरे उत्साह के साथ चल रही हैं। कथा का शुभारंभ 24 अगस्त से होगा और एक सितंबर तक नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान चलेगा। कथा का वाचन महामण्डलेश्वर 1008 रामभूषण दास महाराज अपने श्रीमुख से करेंगे। इस अवसर पर कथा के मुख्य यजमानों ने परंपरा के अनुसार भगवान भोलेनाथ से नारियल मांगकर रघुनाथजी के चरणों में नारियल समर्पित किया। धार्मिक आस्था और भक्ति से परिपूर्ण इस आयोजन को लेकर भक्तों में गहरी श्रद्धा और उत्साह का माहौल है। आयोजक मण्डल ने श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।