स्काउट गाइड में भिण्ड की रेखा को मिला सिल्वर बैज

भिण्ड, 21 अगस्त। भारत स्काउट एण्ड गाइड की तीन दिवसीय 15वीं एशिया पेसिफिक रीजनल कॉन्फ्रेंस दिल्ली में आयोजित हुई, जिसकी मेजबानी भारत स्काउट एण्ड गाइड्स ने की। इसमें 23 देशों से 199 से ज्यादा डेलिगेट्स शामिल हुए। इन देशों में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, जापान भी शामिल है।
मप्र से एक मात्र स्काउटिंग के कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भिण्ड जिले की रेखा भदौरिया रेंजर लीडर सेक्रेट्री जिला संघ भिण्ड को सिल्वर बैज से सम्मानित किया गया। रेखा भदौरिया स्वामी विवेकानंद हाई सेकेण्ड्री विद्यालय सुरपुरा में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। उनकी इस उपलब्धि पर राज्य मुख्य आयुक्त पारस जैन, राजेश प्रसाद मिश्रा, राजीव जैन, बीएल शर्मा, जानकी सिंह, आयुक्त स्काउट चंबल संभाग वीरसिंह यादव, जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल, प्रदीप चौहान, शैलेन्द्र ओझा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केजी शर्मा, जय प्रकाश शर्मा, राजमणि शर्मा, कमलेश सैंथिया ने बधाई दी है।