जनसुनवाई में शिकायतें लेकर आए 175 आवेदक

कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश

भिण्ड, 30 नवम्बर। जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर के सामाजिक न्याय विभाग कार्यालय में कया गया। जिसमें कलेक्टर ने 175 आवेदकों की फरियाद सुनी।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सड़क दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं में बैंक ऋण, बीपीएल राशन कार्ड, जमीन पर कब्जा एवं प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराने के साथ ही आयुष्मान कार्ड बनवाने से संबंधित आवेदनों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में सहायक संचालक जनसंपर्क अरुण शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं अपनी अपनी समस्याएं लेकर आए शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।