भिण्ड, 21 अगस्त। जन शिक्षा केन्द्र स्तरीय शैक्षिक संवाद हेतु जिला स्तरीय उन्मुखीकरण का आयोजन डाइट प्राचार्य आनंद शर्मा के निर्देशन तथा प्रशिक्षण प्रभारी संदीप सिंह के मार्ग दर्शन में किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के 69 जन शिक्षा केन्द्रों से एक जनशिक्षक को नोडल (सहजकर्ता) के रूप में एवं कक्षा एक से दो के लिए एक सहसहजकर्ता तथा कक्षा तीन से पांचवी के लिए एक सह सहजकर्ता को बुनियादी साक्षरता हेतु निर्मित कक्षा एक, दो एवं तीन, चार हिन्दी भाषा विषय की शिक्षक संदर्शिका पर जन शिक्षा केन्द्रों पर अगस्त 2025 माह की थीम अनुसार शैक्षिक संवाद आयोजित करना है।
प्राचार्य डाइट आनंद स्वरूप शर्मा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस शैक्षिक संवाद आयोजन का मुख्य उद्देश्य शिक्षक व्यावसायिक उन्नयन के लिए अकादमिक चर्चा हेतु एक पिअर लर्निंग समुदाय का निर्माण करना तथा कक्षा आधारित अनुभवों और बेस्ट प्रैक्टिसेज को साझा करने का अवसर प्रदान करना, फेस टू फेस प्रशिक्षण की पुनरावृत्ति हेतु एक मंच प्रदान करना है। 23 अगस्त को जन शिक्षा केन्द्र स्तर पर कक्षा एक से दो में पढाने वाले शिक्षकों हेतु प्रत्येक जन शिक्षा केन्द्र पर आप सभी को शैक्षिक संवाद का आयोजन पूर्व तैयारी के साथ करते हुए अगले माह आयोजित होने वाली जिला स्तरीय उन्मुखीकरण बैठक में पोस्ट वर्क (डेमो) के माध्यम से माह भर में किए गए क्रियाकलापों का प्रस्तुतीकरण करना है।
जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में सहजकर्ता बरुण सिंह भदौरिया एवं डॉ. परमाल सिंह कुशवाह द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रतिभागियों का उन्मुखीकरण किया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय कोर कमेटी के सदस्य एवं सभी विकास खण्डों के सहजकर्ता, सहसहजकर्ता उपस्थित रहे।