भिण्ड, 21 अगस्त। मेहंगाव तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कैरोरा निवासी शैलेन्द्र गुर्जर का नीट परीक्षा 2025 पीजी में चयन हुआ। नीट पीजी 2025 परीक्षा में 587 अंक हासिल कर आल इंडिया में 4482वी रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शैलेन्द्र के पिता गिर्राज सिंह गुर्जर शासकीय सेवा में होकर पंचायत सचिव के पद पर पदस्थ है। उनकी उपलब्धि पर क्षेत्र के प्रबुद्धजनों सहित इस्ट मित्रों एवं शुभचिंतकों ने बधाई दी। डॉ. शैलेन्द्र गुर्जर, गुर्जर किरण पत्रिका के संपादक सरदार सिंह गुर्जर के भांजे हैं।