स्वस्थ्य शरीर से होता है मस्तिष्क का विकास : संजीव सिंह

महानगरों की भांति भिण्ड में भी ओपन जिम की शुरुआत

भिण्ड, 26 नवम्बर। बड़े-बड़े महानगरों की तर्ज पर भिण्ड में ओपन जिम की शुरूआत हो चुकी है। शुक्रवार को विधायक संजीव सिंह ने नयापुरा स्थित पुराना योगाश्रम में स्थापित कराई गई ओपनजिम का लोकार्पण किया।
नि:शुल्क ओपन जिम खुलने से आस-पास के बच्चों एवं बुजुर्गों में उत्साह दिखाई दिया। इस ओपन जिम का देख-रेख एवं मेंटीनेंस की जिम्मेदारी भिण्ड नगर पालिका की होगी। इस अवसर पर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने बताया कि स्वास्थ्य एवं फिटनेस बेहद जरूरी हो गया है। हर कोई अपने-आप को फिट रखना चाहता है। यह आज के दौर की बड़ी जरूरत बन गया है ,क्योंकि स्वस्थ शरीर से ही स्वच्छ मस्तिष्क का विकास होता है। कई लोग तो खुद फीस देकर फिटनेस बनाते हैं। कुछ लोग ऐसे हैं जो फीस नहीं दे सकते। ऐसे लोगों के लिए ओपन जिम काफी सुविधा जनक है। अब वे भी खुद को फिट रख पाएंगे। प्राइवेट जिम में एक्सरसाइज करने के लिए फीस देनी पड़ती है। लेकिन ओपन जिम में कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी और सभी के लिए नि:शुल्क रहेगी।
ओपन जिम की पड़ी जरूरत
अभी तक भिण्ड शहर में ओपन जिम नहीं थी। शहर के लोग सुबह शाम गौरी किनारे टहलने तो आते थे लेकिन कसरत करने के लिए मशीनों का अभाव महसूस कर रहे थे। स्वास्थ्य की दृष्टि से मूलभूत कमी को देखते हुए सदर विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने गौरी किनारे योगाश्रम में नि:शुल्क ओपन जिम स्थापित करने का निश्चय किया और कुछ माह में लोगों को कसरत करने के लिए ओपन जिम स्थापित कर दी और उसका लोकार्पण कर इसकी शुरूआत कर दी। लोकार्पण कार्यक्रम में खिजर मोहम्मद कुरैशी, शहर काजी, संदीप मिश्रा, मदन मिश्रा, प्रो. इकबाल अली, अनवर सदर, अंगद सिंह बघेल, काजी फरमान, वीरेन्द्र सिंह यादव पुन्नू, मुकेश जैन, बबलू सिंधी, प्रभात राजावत, राहुल सिंह कुशवाह, धीरेन्द्र राजावत, कन्हैया राजावत, सतीश भदौरिया, गोपाल राजावत, मुकद्दर खान, जमील खान सहित बच्चे, युवा और बुजुर्ग मौजूद रहे।