भिण्ड, 14 अक्टूबर। मप्र पटवारी संघ जिला भिण्ड के निर्देशन में तहसील भिण्ड ग्रामीण एवं भिण्ड नगर के तहसील अध्यक्षों का निर्वाचन लोकतांत्रिक एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी मनमोहन राजावत (जिला उपाध्यक्ष) एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी हेमंत शर्मा (जिला उपाध्यक्ष) ने निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराई। कार्यक्रम में प्रांतीय संगठन मंत्री जीवेश उपाध्याय, उप-प्रांताध्यक्ष राघवेन्द्र तोमर एवं संभाग अध्यक्ष मनीष शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष विनायक सिंह तोमर ने नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष भिण्ड ग्रामीण राहुल शर्मा एवं भिण्ड नगर रजनीश दीक्षित को निर्विरोध निर्वाचन पर बधाई दी एवं कहा कि यह संगठन की एकता और समन्वय का परिणाम है। निर्वाचन में जिला कार्यकारिणी सहित सुभाषबाबू दुबे, मुनीम मोहम्मद, मनोज भदौरिया, राघवेन्द्र भदौरिया, वीरेन्द्र मिहोलिया, संदीप तोमर, ऋषभ शुक्ला, बृजमोहन भदौरिया, राजेश नरवरिया, सतीश कुमार, गौरव कटारे, आशीष शर्मा, दुर्गेश भारद्वाज, सुभाष शर्मा एवं अभिषेक सिंह सहित तमाम पटवारी साथी उपस्थित रहे।