आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) पर हुआ शिविर का आयोजन

– मौसमी बीमारियों में आयुष सेवाएं थीम पर हुआ आयोजन

भिण्ड, 14 अक्टूबर। मप्र शासन आयुष विभाग से प्राप्त निर्देशों के पालन में कलेक्टर भिण्ड के निर्देशन तथा जिला आयुष अधिकारी के नेतृत्व में आयुष विभाग द्वारा जिले की समस्त आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (आयुष) संस्थाओं पर विशेष शिविरों का आयोजन किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाह ने बताया कि मंगलवार भिण्ड जिले के समस्त आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (आयुष) पर सामान्य मौसमी बीमारियों में आयुष सेवाएं (एक्यूट सरल बीमारियों और सामान्य बीमारियों में आयुष उपचार और सामान्य रोगी देखभाल) थीम के आधार पर शिविर लगाया गया, इसमें ग्रामीण अंचलों में आम जन के स्वास्थ्य को मजबूत करना, सामान्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम, जागरूकता, प्रॉपर काउंसलिंग करना, लोगों को छोटे-छोटे परहेज, सावधानियां, स्वच्छता उपाय के द्वारा बीमारियों से बचाव तथा आयुष विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्वास्थ्य और योग कार्यक्रमों की जानकारी आमजन को दी गई। साथ ही शिविरों में आए वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों, महिलाओं एवं अन्य मरीजों का चेक अप करके विभिन्न मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी, जुकाम, खांसी, ज्वर, अतिसार, एलर्जी आदि का चेक अप कर आयुष उपचार दिया गया। साथ ही उनकी उम्र और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आने वाले मरीजों को सामान्य तथा विशेष रूप से उनकी व्याधि में लाभप्रद किए जा सकने योग्य योग आसन और प्राणायाम करने की सलाह तथा पूर्ण जानकारी योग प्रशिक्षकों द्वारा दी गई।