लगभग सवा दो लाख नोनिहालों ने पी पोलियो की दो बूंद

– जिला चिकित्सालय भिण्ड के बूथ पर सीईओ जिला पंचायत ने किया शुभारंभ
– सभी ब्लॉक मॉनिटर्स ने की सतत् मॉनिटरिंग

भिण्ड, 12 अक्टूबर। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत प्रथम दिन रविवार को जिलेभर में जन्म से पांच वर्ष तक के लगभग सवा दो लाख बच्चों को दो-दो बूंद पोलियो निरोधी दवा पिलाई गई। अभियान का शुभारंभ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड सुनील दुबे ने जिला चिकित्सालय भिण्ड के बूथ पर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर किया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस यादव, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके मिश्रा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. गौरव भटनागर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अवधेश शर्मा उपस्थित रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएस यादव ने अभियान की मॉनिटरिंग हेतु समस्त ब्लॉक पर एक-एक इंटरनल मॉनिटर नियुक्त किया है, इस अभियान में कलेक्टर भिण्ड के निर्देशानुसार अन्य विभागीय अधिकारी भी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं, जिससे उनके क्षेत्र में एक भी बच्चा दवा पीने से वंचित न रह जाए। उन्होंने बताया कि जो बच्चे किन्हीं कारणों से आज दवा पीने से वंचित रह जाते हैं, उन्हें 13 व 14 अक्टूबर को कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. गौरव भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार अभियान के सफल संचालन हेतु प्रशासनिक व्यवस्था काफी अच्छी रही है, परिणाम स्वरूप बच्चों में दवा पीने हेतु अच्छा उत्साह देखने को मिला।