भाकियू अटल के युवा अध्यक्ष चौहान को मिली जान से मारने की धमकी

ग्वालियर, 12 अक्टूबर। भारतीय किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी ने युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रियांशु चौहान को मिली जान से मारने की धमकी पर एएसपी सुमन गुर्जर से मुलाकात कर सुरक्षा की मांग की।
उन्होंने एएसपी को बताया कि संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रियांशु चौहान को अकरम खान नामक व्यक्ति मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी है। चौहान गौ माता की सुरक्षा व्यवस्था और किसानों की व्यवस्था को लेकर मप्र में काम कर रहे हैं।
गौ रक्षा प्राथमिकता
राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ने मुख्यमंत्री से नाराजगी जताते हुए कहा कि गऊ रक्षा सर्वप्रथम है। मास पर टेक्स छूट वाले फैसले को सरकार तत्काल प्राभाव से परिवर्तन करे मास पर सर्वाधिक टैक्स लगया जाए, एक सप्ताह में मुख्यमंत्री प्रतिनिधि भगत से मुलाकात करें, अन्यथा सरकार के खिलाफ मुख्यमंत्री आवास के बहार प्रदर्शन करनें के लिए मजबूर होंगे।