भिण्ड, 11 अक्टूबर। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान मध्यभारत का सप्तशक्ति संगम हेतु भिण्ड जिला वक्ता कार्यशाला का आयोजन ग्वालियर रोड मेहगांव स्थित राठौर लॉज में किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मंजू दीदी ग्वालियर, विशिष्ट अतिथि माधवी राजावत ग्वालियर, जिला संयोजक सपना सक्सेना, जिला सह संयोजिका ममता भदौरिया, जिला प्रभारी रामजी लाल शुक्ला, विभाग समन्वयक मुकुट विहारी शर्मा के मार्गदर्शन में मौजूद रहे।
विद्याभारती मध्यभारत प्रांत की योजना अनुसार प्रांत में 6 हजार गोष्ठियों का आयोजन सोलह जिलों में संपन्न होना है। भिण्ड जिले में 700 मातृशक्ति की गोष्ठियों का आयोजन होना है। जिसमें मेहगांव में जिला वक्ता कार्यशाला का आयोजन हुआ और भिण्ड जिले से सौ से अधिक मातृशक्ति वक्ताओं की उपस्थिति रही। जिले के सभी विद्यालयों के प्राचार्य व प्रधानाचार्य सहित विद्यालय संयोजक दीदियां उपस्थित रहीं। पंच परिवर्तन में कुटुंब प्रबोधन के क्रम में समाज में मातृशक्ति की भूमिका विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। मंच संचालन जिला संयोजक सपना सक्सेना ने एवं आभार पूर्व आचार्य सुधा राठौर ने व्यक्त किया।