प्रधानमंत्री का तोहफा है जीएसटी बचत उत्सव : सिंधिया

– जनता के बीच पहुंचे केन्द्रीय मंत्री सिंधिया, मार्केट में बताए जीएसटी बचत उत्सव के लाभ
– अशोकनगर के गांधी पार्क मेन मार्केट में चला आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान

अशोक नगर, 11 अक्टूबर। केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री तथा गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अशोकनगर के गांधी पार्क मेन मार्केट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में भाग लिया और जीएसटी बचत उत्सव के लाभों से जनता को परिचित कराया।
सिंधिया ने सबसे पहले गांधी पार्क मेन मार्केट में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का जायजा लिया। उन्होंने व्यापारियों और नागरिकों से बात करते हुए उन्हें जीएसटी बचत उत्सव के महत्व से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि यह बचत उत्सव कोई सरकारी योजना नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देश के नागरिकों के लिए दिया गया एक सीधा उपहार है।
वोकल फॉर लोकल के संकल्प को करें मजबूत
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उत्साह से बताया कि इस बचत उत्सव के कारण त्योहारी सीजन में लोगों ने रिकार्ड खरीदारी की है। यह हमारे देश की बढ़ती आर्थिक शक्ति और आम आदमी की जेब को मिली राहत को दर्शाता है। सिंधिया ने जनता से अपील की कि वे इस आर्थिक शक्ति का प्रयोग स्वदेशी उत्पादों को खरीदने में करें। उन्होंने वोकल फॉर लोकल के संकल्प को मजबूत करते हुए कहा कि हमारा पैसा जब देश के कारीगरों और छोटे व्यापारियों तक पहुंचेगा, तभी हमारा भारत सही मायने में आत्मनिर्भर बनेगा।