– खेल हमें जीवन में अनुशासन सिखाता है : कामना सिंह
– 69वीं राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक हुआ समापन
भिण्ड, 11 अक्टूबर। विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में सांदीपनि शा. उमावि क्र.2 में हुई 69वीं राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी क्रीड़ा प्रतियोगिता अंडर-19 बालक/ बालिका वर्ग का समापन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल, सांदीपनि विद्यालय के प्राचार्य चौहान, प्रभारी खेल अधिकारी रामबाबू कुशवाह, खेल प्रशिक्षक संजय पंकज सहित अन्य अधिकारी संभागों से पधारे दल प्रबंधक, खिलाड़ी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक नहीं अनेक योजनाएं चलाई हैं और उसी के तहत 69वीं राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता भिण्ड में आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि हार में हमें धैर्य रखना चाहिए और जीत में विनम्रता रखनी चाहिए। खेल व जीवन एक-दूसरे के पर्याय हैं। जीवन में खेल का बहुत महत्व है, खेल में हार-जीत होती है पर हार हमें एक नई सीख देती है और जीतने के लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश देती है।
जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया ने कहा कि कबड्डी खेल मूल रूप से हमारे भारत का खेल माना जाता है। कबड्डी का खेल हमें टीम वर्क, फिजिकल फिटनेस और रणनीति को लेकर खेल जाता है। उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन में बहुत जरूरी है क्योंकि खेल हमें जीवन में अनुशासन सिखाता है और हमें यह सिखाता है कि कैसे निरंतरता हमारे जीवन में बहुत जरूरी, टीम वर्क सिखाता है। खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिए तथा हमें खेलों को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।
69वीं राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी क्रीड़ा प्रतियोगिता में 9 संभागों के लगभग 108 बालक एवं 108 बालिका प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता निभाई। सभी संभागों के खिलाड़ियों को एवं स्टेट ऑफीसरों का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी गईं। प्रतियोगिता अंडर-19 बालक वर्ग में ग्वालियर संभाग ने प्रथम स्थान, जनजातीय विकास विभाग ने द्वितीय स्थान तथा उज्जैन संभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही अंडर-19 बालिका वर्ग में जबलपुर संभाग ने प्रथम स्थान, रीवा संभाग ने द्वितीय स्थान तथा इंदौर संभाग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विजेता एवं उप विजेता बालक/ बालिका टीमों को ट्राफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। उपस्थित अतिथियों का बैज लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सांदीपनि शासकीय उमावि क्र.2 की छात्राओं ने बैण्ड, गायन एवं नृत्य प्रस्तुत किया।
कक्षा छठवीं के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल वितरण
विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष कामना सिंह भदौरिया ने सांदीपनि शा. उमावि क्र.2 परिसर में नि:शुल्क सायकिल प्रदाय योजना अंतर्गत कक्षा छठवीं के कुल 161 छात्र-छात्राओं को साइकिल का वितरण किया।