गोहद में औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोरों का किया औचक निरीक्षण

भिण्ड, 11 अक्टूबर। कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड के निर्देशानुसार औषधि निरीक्षक डॉ. आकांक्षा गरुड़ शनिवार को गोहद में हॉस्पिटल के सामने स्थित शर्मा मेडिकल स्टोर, राजगंगा मेडिकल स्टोर, पीसीबी मेडिकल स्टोर, साक्षी मेडिकल स्टोर, राठौर मेडिकल स्टोर, दीप मेडिकल स्टोर, ब्रिज किशोर मेडिकल स्टोर, दाऊजी मेडिकल स्टोर, रेखा मेडिकल स्टोर, अग्रवाल मेडिकल स्टोर, किशोरी मेडिकल स्टोर, श्रीराम मेडिकल स्टोर, प्रेम मेडिकल, गुरुकृपा, बालाजी मेडिकल स्टोर सहित दर्जन भर मेडिकलों की सघन जांच कर लाईसेंस चेक किए एवं फार्मसिस्ट की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान दिव्यंशी मेडिकल स्टोर, पीताम्बरा मेडिकल एवं आफिया मेडिकल स्टोर के संचालक दुकानें बंद करके भाग गए। मेडिकल स्टोर संचालकों को तीनों अमानक दवाईयों कोल्ड्रिफ, रिलाइफ एवं रेलीफ्रेश कफ सीरप की जानकारी देते हुए निर्देश दिए कि चार वर्ष से कम आयु के बच्चों को क्लोरफेनिरामाइन मैलिएट एवं फिनाइलेफ्राइन हाइड्रोक्लोराइड के मिश्रण युक्त कोई भी कफ सीरप नहीं दिया जाए। साथ ही डॉक्टर के पर्चे के बिना खांसी, जुकाम की दवा नहीं दी जाए एवं मेडिकल संचालकों को बिना फार्मसिस्ट दुकान का संचालन नहीं किए जाने संबंधी निर्देश केमिस्ट की बैठक लेकर दिए। लाईसेंस नवीनीकरण से संबंधित जानकारी भी मेडिकल संचालकों से ली। यहां बता दें कि विगत 8 अक्टूबर को भी गोहद चौराहा क्षेत्र में भी अमानक स्तर की औषधियों की निरीक्षक डॉ. आकांक्षा गरुड़ द्वारा बैठक लेकर जानकारी दी गई थी।