रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला, कमई में किसान की करंट से मौत

भिण्ड, 11 अक्टूबर। जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। एक मामला देहात थाना क्षेत्र के भजपुरा का है, जहां सेना की तैयारी कर रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दूसरी घटना फूप थाना क्षेत्र के कमई गांव की है, जहां करंट लगने से एक किसान की जान चली गई। दोनों मामलों में शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
जानकारी के मुताबिक भजपुरा गांव निवासी उमेश पुत्र कीरत बघेल उम्र 22 वर्ष सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था और रोज सुबह दौड़ लगाने रेलवे ट्रैक की ओर जाया करता था। शनिवार सुबह करीब 6.30 बजे वह इटावा से ग्वालियर जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। उमेश की मौत से गांव में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
उधर फूप थाना क्षेत्र के कमई गांव निवासी नरेश पुत्र केदार सिंह यादव उम्र 34 वर्ष की शुक्रवार देर शाम करंट लगने से मौत हो गई। नरेश गांव के मरघट के पास लगे ट्रांसफॉर्मर के करीब किसी बस पर तार डालने का काम कर रहा था, तभी अचानक उसे करंट लग गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की और शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।