भिण्ड, 11 अक्टूबर। सन्मति पब्लिक हाईस्कूल मौ में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विशिष्ट अतिथि थाना मौ से नगर निरीक्षक रघुवीर सिंह मीणा बच्चों के बीच पहुंचे। बच्चों द्वारा विशेष संदेश देने वाली रंगोलियां जैसे- बेटी बचाओ, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण जैसी रंगोली तैयार की गई। थाना प्रभारी मीणा ने बच्चों के साथ चर्चा की कि पुलिस समाज की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है व समाज को भय मुक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने पुष्प वर्षा, तिलक से भारतीय परंपरागत मीणा का स्वागत स्वागत किया एवं सन्मति पब्लिक हाईस्कूल के संचालक जिनेन्द्र कुमार जैन ने मीणा के साथ बच्चों को प्रमाणपत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। मंच संचालन गगन सोनी एवं आभार विद्यालय के प्राचार्य चन्द्रप्रकाश कुशवाह ने प्रकट किया।
विजय मंच पर चाट-टिक्की, सब्जी के ठेला लगने से फैल रही गंदगी
आलमपुर। नगर का हृदय स्थल कहे जाने वाले विजय मंच पर चाट-टिक्की, फल एवं सब्जी के ठेला लगने के कारण विजय मंच के चारों ओर गंदगी फैली रहती है। तो वही ठेला लगने के कारण बस्ती की ओर एवं राजवाड़े के अंदर जाने वाले छोटे बड़े वाहनों को निकलने में परेशानी होती है। विदित हो कि इस समस्या को देखते हुए नगर परिषद प्रशासन ने पिछले कुछ महीनों पहले विजय मंच से सभी ठेला हटबा दिए थे। इतना ही नहीं नगर पंचायत प्रशासन द्वारा ठेला लगाने वाले लोगों को हिदायत दी गई थी कि यदि किसी ने विजय मंच पर पुन: ठेला लगाया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन चाट-टिक्की, सब्जी इत्यादि के ठेला लगाने वाले नगर पंचायत प्रशासन के आदेश की अव्हेलना कर पुन: विजय पर पुन: ठेला लगने लगे हैं। जिससे विजय मंच पर फिर से गंदगी फैलने लगी है और वाहनों के आवागमन में परेशानी उत्पन्न होने लगी है।