सड़क हादसे में छात्र की मौत

भिण्ड, 11 अक्टूबर। मेहगांव थाना क्षेत्र में मौ रोड पर शुक्रवार की रात एक लोडर वाहन ने अचानक पीछे करते समय छात्र की मोटर सायकिल में टक्कर मार दी, जिससे छात्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार आयुष पुत्र अजय सिंह भदौरिया उम्र 17 वर्ष शुक्रवार रात किसी जरूरी काम से मौ रोड चौराहे गया था। वापस लौटते वक्त एक लोडर वाहन ने बैक करते हुए उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों ने घायल को स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल भिण्ड रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि आयुष स्वामी विवेकानंद स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र था और रोज की तरह घर से निकला था। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। शनिवार सुबह पुलिस ने पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने लोडर वाहन को जब्त कर लिया है, जबकि उसका चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस चालक की तलाश कर रही है।