– दो अन्य स्थानों पर भी मिले सांप, सर्प मित्रों ने पकडकर बीहड में छोडा
भिण्ड, 14 अगस्त। जिले के अटेर क्षेत्र के अहरौली कली गांव में फौजी राहुल सिंह भदौरिया के घर बुधवार को 5 फीट लंबा ब्लैक कोबरा घुस आया। परिवार ने घर में सांप देखा तो सब बाहर निकल गए। करीब छह घण्टे तक कोबरा घर के बाथरूम में बैठा रहा। ग्रामीणों ने सर्प मित्र जग्गू परिहार को बुलाया, जिन्होंने 30 मिनट में कोबरा को पकडकर प्लास्टिक डिब्बे में बंद किया और क्वारी नदी के पास बीहड में छोड दिया। इसी दिन शहर के पुरानी बस्ती में अरेले की पुलिया के पास वैष्णनी परिहार के घर गाय के पास चारे में छिपा सात फीट लंबा सांप मिला। मौके पर पहुंची टीम ने इसे सुरक्षित रेस्क्यू कर बीहड में छोड दिया। उधर वाटर वक्र्स इलाके में विष्णु सिंह के घर के बाहर रखे पत्थरों में भी एक सांप मिलने से लोग डर गए। इसे भी सर्प मित्रों ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड दिया। किसी जनहानि की खबर नहीं है।