बरोही पुलिस ने 30 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा

-आरोपी सात अपराधों में फरार था और उस पर कुल 25 अपराध दर्ज

भिण्ड, 12 अगस्त। जिले के बरोही थाना पुलिस ने गोहद क्षेत्र में क्रेशर चलाने वालों पर टैरर टैक्स के नाम पर वसूली करने वाले एवं लूट, डैकैती, चोरी, नकबजनी, हत्या का प्रयास, मारपीट जैसे गम्भीर अपराधों में फरार चल रहे 30 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को थाना प्रभारी बरोही उपनिरीक्षक अतुल भदौरिया को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक इनामी आरोपी दंदरौआ मन्दिर के पास है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी बरोही एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान दंदरौआ मन्दिर पर पहुंचे तो पुलिस टीम मन्दिर के पास पहुंचते ही मुख्य द्वार पर एक व्यक्ति खडा हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस टीम ने पकडने का प्रयास किया तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा और अपने आप को गिरफ्तारी से बचाने के लिए मकान की दीवार पर चढकर कूद गया। दीबार से कूदने में आरोपी के दोनों हाथ व पैर में चोट आ गई और पैर से खून निकलने लगा। पुलिस टीम द्वारा आरोपी को घेराबंदी कर पकड लिया गया। आरोपी के चोट की बजह से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में पुलिस निगरानी में भर्ती कराया गया है। आरोपी गोहद क्षेत्र बंकेपुरा का रहने वाला है। आरोपी गोहद क्षेत्र में चलने वाले केशर से टैरर टैक्स के नाम पर वसूली करता है, जिस पर से थाना गोहद में अपराध दर्ज है। आरोपी शातिर है जिस पर 8-9 स्थाई वारंट जिला भिण्ड के थाना बरोही, गोहद, गोहद चौराहा, मालनपुर, जिला ग्वालियर के महाराजपुरा, शिवपुरी के बामोरी कलां सहित आरोपी पर कुल 25 अपराध दर्ज हैं, जिसमें लूट, डकैती, हत्या का प्रयास, चोरी, नकबजनी, अवैध बसूली, मारपीट जैसे अपराध शामिल हंै। उक्त आरोपी पर उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस महा निरीक्षक चंबल जोन द्वारा 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।