सिविल सर्विसेज की नि:शुल्क तैयारी के लिए नवीन बेच के रजिस्ट्रेशन 17 जुलाई से शुरू

ग्वालियर, 16 जुलाई। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे छात्र छात्राओं के लिए नवीन बेच एक अगस्त को शुरू किया जा रहा है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन जारी है।
सहायक संचालक, नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस राजू सिंह कुशवाह ने बताया कि यूपीएससी एवं एमपीपीएससी नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस श्रीमंत माधव राव सिंधिया शा. आदर्श विज्ञान महाविद्यालय झांसी रोड चेतकपुरी ग्वालियर पर सुबह 8 से 11 बजे तक नियमित संचालित हो रही है। इच्छुक और जरूरतमंद छात्र छात्राओं के लिए नवीन बेच शुरू किया जा रहा है। जिसके 17 से 25 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन किया जा रहे है। इच्छुक छात्र छात्राएं सुबह 8 बजे से 11 बजे तक श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय झांसी रोड चेतकपुरी ग्वालियर पर उपस्थित होकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं या फिर मोबाइल नं. +918817562793 पर संपर्क किया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर रुचिका चौहान एवं आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से यूपीएससी एवं एमपीपीएससी नि:शुल्क कोचिंग क्लासेस ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय पर सुबह 8 से 11 बजे तक निरंतर संचालित की जा रही है। जिसमें विशेष और अनुभवी शिक्षक नियमित अध्यापन कर रहे हैं।